कोयले के परिवहन से लेकर उत्पादन में कमीशनखोरी प्रदेश में कांग्रेस सरकार के बैठते ही शुरू हो गई है. कोयले की जमकर कालाबाजारी की जा रही है. कांग्रेस सरकार पर यह आरोप भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने लगाया है. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग मटेरियल की कीमतों में भारी वृद्धि की गई है. रेत के दाम दोगुने हो गए हैं जबकि सीमेंट 30 से 50 रूपए बोरी महंगी हो गई है. शिवरतन शर्मा ने नक्सली वारदातों में भी वृद्धि होने का आरोप लगाया है. उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग को भी आड़े हाथ लिया है. उनका आरोप है कि गंभीरतापूर्वक शिकायत करने के बावजूद आयोग किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहा है.