अपराधखबरों की खबरनौकरशाह

एडीजी राणा को मिली एसोसिएशन की कमान

शेयर करें...

भोपाल।

मध्यप्रदेश में आईपीएस एसोसिएशन की बैठक में पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक संजय राणा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया.एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी में एडीजी विपिन महेश्वरी, भोपाल आईजी योगेश चौधरी, डीआईजी मनोज शर्मा और कमांडेंट रूचि वर्धन को सदस्य बनाया गया.

नयी कार्यकारिणी का कार्यकाल दो साल के लिए होगा. एडीजी रैंक के अधिकारी संजय राणा से पहले प्लानिंग शाखा के एडीजी पवन जैन एसोसिएशन के दो साल तक अध्यक्ष थे. पवन जैन ने अपने कार्यकाल में आईपीएस सर्विस मीट का आयोजन के साथ इसी साल जज्बे को सलाम कार्यक्रम का आयोजन रखा. इस आयोजन में फिल्म स्टार अक्षय कुमार भी शामिल हुए थे. एडीजी जैन के कार्यकाल के दौरान पिछले साल एसोसिएशन ने सभी जिलों में पुलिस ऑन डय़ूटी कला महोत्सव का आयोजन भी रखा था.

Leave a Reply