गणेश चतुर्थी : दोपहर से शाम तक शुभ मुहूर्त

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

पूरे देश में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस चतुर्थी को बहुत ही खास योग बन रहा.ऐसा योग 126 साल बाद बना है.

इस साल 22 अगस्त यानी शनिवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा. गणेशजी को सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना गया है.

कोई भी शुभ कार्य करने से पहले गणेश जी की आरती की जाती है. गणेश चतुर्थी पर लोग गणेश जी को अपने घर लाते हैं.

गणेश चतुर्थी के ग्यारहवें दिन धूमधाम के साथ उन्हें विसर्जित कर दिया जाता है और अगले साल जल्दी आने की प्रार्थना की जाती है.

महंत योगी कौशलनाथ ने बता कि 22 अगस्त शनिवार के दिन गणेश चतुर्थी शाम 7:57 बजे तक है और हस्त नक्षत्र भी शाम 7:10 बजे तक है.

इस दिन चौघड़िया मुहूर्त शुभ है. 22 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से शाम 4 बजकर 48 मिनट तक चर, लाभ और अमृत के चौघड़िया है.

इस वर्ष गणेश चतुर्थी ऐसे समय में मनाई जा रही है जब सूर्य सिंह राशि में और मंगल मेष राशि में हैं. सूर्य और मंगल का यह योग 126 साल बाद बन रहा है. यह योग विभिन्न राशियों के लिए अत्यंत फलदायी रहेगा.

गणेश चतुर्थी पर हर साल जगह-जगह झांकी पांडाल सजाए जाते थे व प्रतिमाएं स्थापित की जाती थीं, लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते गणेश जी की झांकियां लगाना प्रतिबंधित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *