गोधन न्याय योजना : 47 हजार किसानों को मिले एक करोड़ 65 लाख रुपए

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

रायपुर.

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत राज्य के ग्रामीणों और पशु पालकों से क्रय किए गए गोबर की राशि के भुगतान का विधिवत शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री ने योजना के तहत एक करोड़ 65 लाख की राशि 46,964 ग्रामीणों और किसानों के बैंक खाते में अंतरित की. छत्तीसगढ शासन की इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत बीते 20 जुलाई को हरेली पर्व से की गई है.

कर्मा के नाम पर सामाजिक योजना

मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके नाम पर तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक योजना का शुभारंभ किया. इसके माध्यम से राज्य के 12.50 लाख संग्राहक परिवारों को लाभ मिलेगा.

इस अवसर पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री  कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य मंत्री गुरु रुद्रकुमार, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, चंद्रदेव राय, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, प्रदीप शर्मा मुख्यसचिव आरपी मंडल एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *