ट्विटर पर कुछ पोस्ट्स ब्लॉक होने के बाद बोले दिग्विजय सिंह- मैं हूं जिम्मेदार नागरिक

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

नई दिल्ली, भोपाल. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को शिकायत की कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने उनके ट्वीट को यह कहते हुए रोक दिया है कि इसमें संभावित संवेदनशील सामग्री शामिल है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके ट्वीट्स में ‘संभावित रूप से संवेदनशील’ जानकारी का जिक्र किए बिना ही उनके ट्वीट को रोका जा रहा. उन्होंने कंपनी के कंट्री हेड से जवाब मांगा है.

दिग्विजय ने ट्वीट किया, ‘मुझे ट्विटर कंट्री हेड ऑफ इंडिया की प्रतिक्रिया की आवश्यकता है.’

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नेताओं की आलोचना को ‘संवेदनशील सामग्री’ के रूप में लिखना राजनीतिक पूर्वाग्रह का काम है.

कांग्रेस नेता ने लिखा कि अगर आप नरेंद्र मोदी या अमित शाह के खिलाफ कुछ कहते हैं, तो आप ‘संवेदनशील सामग्री’ लिखा पाते हैं. ऐसे में आप मेरे खिलाफ राजनीतिक रूप से पक्षपाती हैं, जो आपको होने का कोई अधिकार नहीं है. मैंने पहले भी आपके खिलाफ पक्षपाती रवैये के लिए प्रबंधन से शिकायत की है.

उन्होंने अपने बचाव में आगे कहा कि वह एक ‘जिम्मेदार’ भारतीय नागरिक हैं, जिनके पास सार्वजनिक सेवा का एक व्यापक रिकॉर्ड था.

उन्होंने लिखा, ‘मैं जिम्मेदार भारतीय नागरिक हूं, जो 5 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के लिए सांसद चुना गया हूं. मैं 10 साल एमपी और सीएम रहा हूं। मैं कोई आपत्तिजनक ट्वीट क्यों पोस्ट करूंगा.’

( साभार : लाइव हिंहुस्तान )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *