क्या छग में कांग्रेस सरकार के समय बढ़े बलात्कार के मामले ?

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

रायपुर.

क्या छत्तीसगढ़ प्रदेश महिलाओं के लिए असुरक्षित हुए जा रहा है ? क्या राज्य में कांग्रेस सरकार में बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं ? दरअसल, आए दिन होने वाले ऐसे कुकृत्य सरकार की सच्चाई उजागर कर रहे हैं.

17 दिसंबर 2018 से इस साल 31 जनवरी 2020 के 411 दिनों में छत्तीसगढ़ में बलात्कार के आंकड़े चौंकाने वाले हैं.

इस अवधि में राज्य में महिलाओं के साथ बलात्कार के 2 हजार 649 मामले दर्ज़ किए गए. औसत के हिसाब से यानी हर दिन 6.44 महिलाओं के साथ राज्य में बलात्कार की घटनाएं हुईं.

फिलहाल, वीआईपी जिले दुर्ग से लगे हुए बेमेतरा में एक नाबालिग बच्ची को अपनी जान से हाथ धोना पडा़ है. खबरों के मुताबिक इस बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया गया था.

इस तरह की घिनौनी हरकत में नाकाम रहे आरोपियों ने बाद में बच्ची को जिंदा जला देने का भी प्रयास किया था. आश्चर्य की बात है कि आरोपी भी नाबालिग बताए जाते हैं.

बहरहाल , बुरी अवस्था में बालिका को अंततः रायपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराना पडा़ जहांं उपचार के दौरान उस मासूम ने दम तोड़ दिया.

. . . लेकिन उपचार के लिए भर्ती होने के समय ही बालिका ने अपने साथ हुई दरिंदगी में शामिल रहे आरोपियों के खिलाफ बयान दिया था. पुलिस अब मामले में आगे बढ़ रही है.

इस तरह के प्रकरणों से इक सवाल पैदा होता है कि क्या छत्तीसगढ़ महिलाओं के लिए असुरक्षित हुए जा रहा है ?

छत्तीसगढ़ या फिर अपराधगढ़

बकौल आलोक प्रकाश पुतुल “कांग्रेस पार्टी की सरकार में छत्तीसगढ़ में बलात्कार के मामले में भारी बढ़ोत्तरी हुई है.”

पुतुल ने अपने पोर्टल सीजी खबर में लिखा है कि “राज्य सरकार के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार राज्य में हर दिन बलात्कार के औसतन 6.44 मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं.”

2018 में यह आंकड़ा 5.72 था. छत्तीसगढ़ में बलात्कार के मामलों की यह बढ़ोत्तरी चौंकाने वाली है.

भूपेश बघेल ने जब से मुख्यमंत्री का पद संभाला है, तब से इस साल जनवरी तक के अपराध के आंकड़े चौंकाने वाले हैं.

17 दिसंबर 2018 से इस साल 31 जनवरी 2020 के 411 दिनों में राज्य में हत्या के 1018 मामले दर्ज़ किए गए.

इसी तरह भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में लूट के 498, चोरी के 8 हजार 213 और अपहरण के 2 हजार 994 मामले दर्ज़ किए गए.

इन 411 दिनों में राज्य में महिलाओं के साथ बलात्कार के 2 हजार 649 मामले दर्ज़ किए गए. यानी हर दिन 6.44 महिलाओं के साथ राज्य में बलात्कार की घटनाएं हुईं.

इसके उलट 2018 में बलात्कार के कुल 2 हजार 91 मामले दर्ज़ किए गए थे. हर दिन के आंकड़ों के हिसाब से यह 5.72 था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *