सिलेंडर, हवाला के बाद ठाकुर की गुगली में फंसे पेंगोलिन तस्कर

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

रायपुर.

महासमुंद पुलिस अधीक्षक ( एसपी ) प्रफुल्ल ठाकुर की सफलता का सिलसिला लगातार जारी है. पहले उन्होंने गैस सिलेंडर कारोबार में गड़बड़ी पकडी फिर हवाला कारोबार को दबोचा. अब उनकी गुगली में वन्यजीव तस्कर उलझ गए हैं जिनसे आज करोड़ों की पेंगोलिन बरामद की गई.

यह सफल कार्रवाई महासमुंद पुलिस ने गरियाबंद पुलिस के साथ अर्जित की है. तीन आरोपियों को
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 09, 39 (1) (बी) 20, 50 (ए,बी ), 51 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

बदनाम हुआ बसना

एसपी ठाकुर बताते हैं कि उन्हें सूचना मिली थी जिस पर पार्टी लगाई गई थी. ठाकुर के अनुसार बसना क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव जंतु को अवैध रूप से पकड़ कर कुछ लोग बेचने की कोशिश कर रहे थे.

मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पिरदा से बलौदा बाजार मार्ग पर कुछ लोग दुर्लभ वन्य जीव को वैन में रखकर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं. सूचना पर ग्राम चनाट और ग्राम दलदली के बीच पुलिया के पास नाकाबंदी की गई.

एक ओमनी वैन ( सीजी 22 के 1557 ) आती हुई दिखाई दी. इसके आगे डीलक्स मोटरसाइकिल ( सीजी 06 जीएफ 7418 ) व पीछे प्लैटिना मोटरसाइकिल ( सीजी 07 एबी 6721 ) चल रही थी.

पुलिस ने पायलटिंग कर रहे डीलक्स मोटरसाइकिल को रोका तो चालक ने अपना नाम उत्तम यादव ( 42 ) दलदली थाना बसना बताया. ओमनी वैन को नाकेबंदी के दौरान रोका गया जिसमें सवार वाहन चालक ने अपना नाम गोविंद बरिहा ( 35 )  पिरदा बलौदा बाजार बताया.

वैन की तलाशी लेने पर दुर्लभ पेंगोलिन रखा पाया गया. इस समय तक प्लैटिना बाइक को भी रोका जा चुका था. उसके चालक ने अपना नाम कीर्ति लाल पटेल ( 53 )  धुपेदडीह चौकी भंवरपुर थाना बसना बताया.

तीनों ने पुलिस को बताया कि बारनवापारा के जंगल से गोविंद बरिहा द्वारा जाल लगाकर पेंगोलिन पकड़ा गया है. इसे बेचने वह घूम रहे थे कि पुलिस ने उन्हें धरदबोचा.

आज एसपी ठाकुर ने गरियाबंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, महासमुंद की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा साहू, सरायपाली एसडीओपी विकास पटेल, थाना प्रभारी सुश्री वीणा यादव, उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण साहू, प्रधान आरक्षक राकेश सिकरवार व बसना थाना स्टाफ को बधाई दी है.

Comments (0)
Add Comment