उड़ीसा के 18 जिलों के लिए ऑरेंज वार्निंग जारी

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
भुवनेश्वर.

राज्य के 18 जिलों के लिए ऑरेंज वार्निंग जारी की गई है. घने कोहरे के चलते यातायात सेवा प्रभावित होने वाले चार जिलों के लिए अलग से येलो वार्निंग जारी की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार सर्दी के ये तेवर अगले दो दिनों तक बने रह सकते हैं. बलंगीर, बौद्ध सोनपुर, नयागढ़, पुरी, खुर्दा, कटक, भद्रक, बालेश्वर, ढेंकानाल, बरगढ़, संबलपुर, झारसुगड़ा, मयूरभंज, अनुगुल, केंदूझर, देवगढ़, सुंदरगढ़ ऐसे जिले हैं जहां भीषण ठंड का प्रकोप जारी रह सकता है.

मौसम विभाग ने कंदमाल, बलंगीर, कोरापुट व कालाहांडी जिलों के लिए येलो वार्निंग जारी की है. इन जिलों में सुबह के समय भी यातायात सेवा प्रभावित हुई थी. दरअसल चारों जिलों में घना कोहरा छाया था जिसके चलते इधर उधर आने जाने में दिक्कत महसूस हुई.

राजस्व विभाग ने स्कूल व अन्य पक्के भवनों को रात में भी खुले रखने की व्यवस्था कर रखी है. कच्चे घरों में रहने वाले व बेघर उक्त स्थानों पर ठंड से बचने आश्रय ले सकते हैं. तीन दिनों तक इसी तरह के मौसम की आशंका जताई गई है.

दूसरी ओर किसान बुरी तरह से परेशान हैं. वह अपनी धान की फसल मंडी तक भी नहीं पहुंचा पा रहे हैं. अचानक तापमान गिरने के अलावा कुछ स्थानों पर हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है.

भवानीपटना, कटक, सुंदरगढ़, हीराकुद ऐसे स्थान है जहां पर न्यूनतम तापमान 10 डिसे से नीचे चला गया है. भुवनेश्वर के अलावा राज्य के 19 शहर में न्यूनतम तापमान 12 डिसे बताया जा रहा है. सर्द हवा लोगों को परेशान किए जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *