नक्सल प्रभावित जिलों में अपरान्ह 3 बजे तक ही होगा मतदान

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
रायपुर.

नगरीय निकाय की तारीखों का ऐलान राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने किया. नक्सल प्रभावित जिलों में सुबह 7 से 3 बजे तक ही मतदान होगा. शेष जिलों में सुबह 8 से 5 बजे तक मतदान होगा.

निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने बताया कि 30 नवंबर को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन दाखिले की अंतिम तारीख 6 दिसंबर है.

उनकी घोषणा अनुसार 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. यदि कोई प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहता है तो इसके लिए 9 दिसंबर तक का समय निर्धारित है.

चुनाव चिन्ह का आबंटन 9 दिसंबर को किया जाएगा. मतदान 21 दिसंबर को होगा जबकि चुनाव परिणाम की घोषणा 24 दिसंबर को होगी.

पार्षदों के नामांकन इस बार ऑनलाइन भरे जाएंगे. ऑनलाइन वोटर लिस्ट प्रदेश में पहली बार तैयार की गई है. राज्य चुनाव आयोग की आईटी टीम ने यह वेबसाइट बनाई है.

40 लाख मतदाता, 5 हजार 406 मतदान केंद्र

बताया जाता है कि प्रदेश में इस बार 5 हजार 406 मतदान केंद्र में तकरीबन 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

ये मतदान केंद्र 10 नगर निगम, 38 नगर पालिकाओं व 103 नगर पंचायतों के अधीन बनाए गए हैं. 21 हजार मतदानकर्मी इन मतदान केंद्रों मेें तैनात किए जाएंगे. 2 हजार 840 वार्डों में प्रदेश के मतदाता अपने लिए पार्षद चुनने वोट डालेंगे.

मैदानी इलाकों में सुबह 8 बजे से मताधिकार का उपयोग किया जा सकेगा जो कि शाम 5 बजे तक अनवरत जारी रहेगा. जबकि नक्सल प्रभावित सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, कांकेर में सुबह 7 से महज 3 बजे तक मतदान होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *