मौसम ने एक बार फिर मारी पलटी, ओले गिरने की आशंका

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
जयपुर.

राजस्थान के मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी है. अब ओले गिरने की आशंका जताई जाने लगी है. बादल व बिजली गरजने के साथ ओले गिरने से फसलों को चौतरफा नुकसान पहुंच सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक नागौर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर में सोमवार को बादल व बिजली गरज सकती है. इसके साथ ही ओला भी गिर सकता है.

मौसम वैज्ञानिक यह हाल बुधवार तक जारी रहने की आशंका जता रहे हैं. पश्चिमी राजस्थान के अलावा झुंझनू व सीकर जिले में भी मौसम का हाल बेहाल है.

राजस्थान के अजमेर, श्रीगंगानगर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर ऐसे जिले हैं जहां पर मंगलवार को बादल-बिजली गरजने के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई जा रही है.

राज्य में अगले चौबीस घंटों के दौरान मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि जयपुर में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. सबसे कम तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया है जो कि 10 डिसे रहा है. इसी तरह चित्तौडग़ढ़ में 14.5 डिसे रहा.

जोधपुर शहर में 19.3 डिसे तापमान रिकार्ड किया गया है. इसे बीती रात का सर्वाधिक तापमान माना जा रहा है. आने वाले दिनों में राजस्थान के तमाम जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

Comments (0)
Add Comment