एक करोड़ रूपए का पचास टन मैगजीन जब्त

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
बालाघाट.

गणेश मेटल से पचास टन मैगजीन जब्त किया गया है. यह मैगजीन एक करोड़ रूपए की बताई जा रही है. कार्यवाही के बाद से खनिज माफियाओं में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है.

उल्लेखनीय है कि यह कार्यवाही बीते 4 नवंबर को की गई है. बताया जाता है कि गणेश मेटल नामक खदान फरीदाबाद (दिल्ली) के किन्हीं अजय सिंह के नाम से स्वीकृत है.

यह खदान बीते दो साल से बंद पड़ी बताई जाती है. इसके बावजूद इस खदान में अवैध रूप से पचास टन मैगजीन संग्रहित किया गया था. इस पर राजस्व अधिकारियों ने बरामदगी की कार्यवाही की है.

जिले के तिरोड़ा तहसील अंतर्गत बोरीखेड़ा, पीपरटोला में यह कार्यवाही की गई है. ग्राम पौनिया, हीरापुर, सीतापठोर जैसे क्षेत्र की राजस्व व वन भूमि में अवैध खनन कर यह मैगजीन खदान में लाकर रखी गई थी.

तिरोड़ी की तहसीलदार शोभना ठाकुर बताती है कि कार्यवाही कलेक्टर के निर्देश पर हुई है. उनके अनुसार बीते एक माह की अवधि में वन व राजस्व भूमि से अवैध खनन कर जमा की गई दो करोड़ रूपए मूल्य की मैगजीन जब्त की जा चुकी है.

Comments (0)
Add Comment