छत्तीसगढ़ की धरा पर आ सकते हैं रवीश कुमार

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
रायपुर.

एनडीटीवी से जुड़े रवीश कुमार को राज्य सरकार ने इस बार पं. माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान प्रदान करने का निर्णय लिया है. संभवत: रवीश कुमार स्वयं सम्मान ग्रहण करने 3 नवंबर को रायपुर आएं.

उल्लेखनीय है कि इस बार तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन साइंस कॉलेज ग्राउंड में हो रहा है. पहले राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी के आने की खबर थी लेकिन अब वह नहीं आ पाएंगी.

उनकी अनुपस्थिति में इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर के मुख्य अतिथि होंगे. 1 नवंबर को यति यतनलाल से लेकर चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार दिए जायेंगे.

शुक्रवार को इन्हें मिलेगा पुरुस्कार-सम्मान

01. यति यतनलाल सम्मान-अहिंसा एवं गौ रक्षा-विद्यासागर गोविंदी देवी चेरीटेबल ट्रस्ट ग्राम सांकरा धमतरी.

02. गुंडाधूर-खेल-दिपेश सिन्हा रायपुर, वॉलीबाल

03. मिनी माता-महिला उत्थान-रूखमणी चतुर्वेदी भिलाई.

04. गुरू घासीदास-सामाजिक चेतना एवं सामाजिक न्याय-गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी रायपुर.

05. पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान-सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक क्षेत्र में अभिनव प्रयत्न-जनस्वास्थ्य सहयोग गनियारी बिलासपुर.

06. पं. सुंदरलाल शर्मा-साहित्य एवं आंचलिक साहित्य-सैय्यद अयूबअली मीर, रायपुर.

07. चक्रधर सम्मान-कला एवं संगीत-मिर्जा मसूद रायपुर.

08. दाऊ मंदराजी सम्मान-लोककला/शिल्प-कुलेश्वर ताम्रकार दुर्ग.

09. डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान-कृषि-खीरसागर पटेल सारंगढ़.

10. चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार-प्रिंट मीडिया-रोमशंकर यादव.

11. चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया-ज्ञानेंद्र तिवारी को दिया जाएगा.

2 नवंबर को दिए जाने वाले सम्मान

01. ठाकुर प्यारेलाल सिंह सम्मान-सहकारिता-नितिन पोटाई अध्यक्ष जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कांकेर.

02. हाजी हसन अली-उर्दू भाषा की सेवा-नासिर अली नासिर रायपुर.

03. महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव-तीरंदाजी-पैरा तीरंदाज गिरवर सिंह बिलासपुर.

04. मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार-प्रिंट मीडिया (अंग्रेजी)-श्रीमति रश्मि अभिषेक मिश्रा

05. दानवीर भामाशाह-दानशीलता सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता-सीताराम अग्रवाल रायपुर.

06. धनवंतरी सम्मान-आयुर्वेद चिकित्सा-प्रो. आरएन त्रिपाठी रायपुर.

3 नवंबर को दिए जाने वाले सम्मान

01. महाराजा अग्रसेन सम्मान-सामाजिक समरसता-रामजी लाल अग्रवाल रायपुर.

02. बिलासा बाई केंवटिन-मछलीपालन-सुदीप दास रायपुर.

03. संस्कृत भाषा सम्मान-संस्कृत भाषा प्रो. कामताप्रसाद त्रिपाठी पीयूष खैरागढ़.

04. पं. माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान 2018-पत्रकारिता-रवीश कुमार.

05. पं. लखनलाल मिश्र-अपराध अनुसंधान मणीसिंह परिहार निरीक्षक दल्ली राजहरा.

06. महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव-श्रम-एनटीपीसी लारा रायगढ़-प्रशांत शेखर शर्मा भिलाई.

उल्लेखनीय है कि इस बार शहीद वीरनारायण सम्मान व डॉ. भंवर सिंह पोर्ते सम्मान प्रदेश में किसी को नहीं दिया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *