सर्च ऑपरेशन के दौरान दो जवान शहीद

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
रांची.

नक्सली मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के दो जवान शहीद हो गए हैं. अन्य घायल जवानों को उपचार के लिए रांची के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

शहीद जवानों की पहचान अखिलेश राम व खंचन मेहतो के रूप में की गई है. पलामू के लेसलीगंज थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव के रहने वाले अखिलेश राम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

दूसरी ओर सोना हातू थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में रहने वाले खंचन मेहतो भी शहीद हो गए हैं. यह हादसा जिस समय हुआ उस समय पुलिस टीम नक्सलियों की तलाशी में सर्च ऑपरेशन चला रही थी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सली जोनल कमांडर महाराज प्रमाणिक के दशमफाल क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर गुरूवार से सर्च ऑपरेशल चलाया जा रहा था.

रांची-खूंटी सीमा क्षेत्र के डाकापीड़ी जंगल इलाके में यह ऑपरेशन चल रहा था. इस ऑपरेशन में झारखंड जगुआर का दस्ता शामिल था. डीजीपी कमलनयन चौबे के अनुसार रांची के एएसपी और डीआईजी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

Comments (0)
Add Comment