भूपेश सरकार के आदेश को मुंह चिढ़ा रहे रमन के चहेते अफसर वायपी सिंह

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
रायपुर.

रमन सरकार के चहेते अफसर रहे वायपी सिंह भूपेश सरकार का मुंह चिढ़ा रहे हैं. भानुप्रतापपुर स्थानांतरित होने के बावजूद उन्होंने आज दिनांक तक वहां कार्यभार नहीं संभाला है.

उल्लेखनीय है कि वायपी सिंह तत्कालीन भाजपा सरकार के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के पद पर राजनांदगांव में पदस्थ थे. तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव से ही निर्वाचित होते रहे हैं.

प्रदेश में जब भाजपा को हराकर कांग्रेस की सरकार बनी तो वायपी सिंह का राजनांदगांव से स्थानांतरण इसी पद पर कांकेर में कर दिया गया. उन्हें कांकेर जिले में भानुप्रतापपुर का जिम्मा सौंपा गया.

यह आदेश 18 फरवरी 2019 को प्रसारित हुआ था. इसी आदेश में 42 पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए थे. तब 6 जिलों के एसपी और 32 एएसपी-डीएसपी प्रभावित हुए थे.

इसके बावजूद वायपी सिंह ने भानुप्रतापपुर का रूख नहीं किया है. उन्हें आज दिनांक तक पुलिस मुख्यालय रायपुर में ही रखा गया है. यह मसला छत्तीसगढ़ राजपत्रित पुलिस अधिकारी संघ ने सोमवार को मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के दौरान उठाया था.

Comments (0)
Add Comment