आईपीएस मुकेश गुप्ता प्रकरण : पहले थमवाई नोटिस फिर लाया स्टे

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

रायपुर .

छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजी व फिलहाल निलंबित चल रहे आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

सुप्रीम कोर्ट ने तीन अलग-अलग मामलों में गुप्ता के खिलाफ चल रही जांच पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है.

जस्टिस अरूण मिश्रा और जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है.

गौरतलब है कि मुकेश गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में रिट दाखिल करते हुए मांग की थी कि छत्तीसगढ़ में उनके खिलाफ चल रही जांच, राज्य के बाहर सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए.

उनकी ओर से दलील दी गई थी कि उनके विरूद्ध दर्ज सभी मामले प्रायोजित हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है.

बता दें कि मुकेश गुप्ता के खिलाफ अवैध तरीके से फोन टेपिंग कराए जाने के साथ-साथ साडा प्लांट आबंटन में गड़बड़ी और मिक्की मेहता की मौत मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

Comments (0)
Add Comment