इधर भेरूजी की पूजा हुई और उधर बरसने लगे बादल

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
कोटा.

पाटनपोल स्थित गढ़े भेरूजी पर बारिश को लेकर लगाई गई आस्था काम कर गई. इधर भेरूजी की पूजा हुई और उधर बारिश होने लगी.

दरअसल कोटा में काफी दिनों से पानी नहीं बरसा था. लोगों का विश्वास इंद्रदेव से डिगने लगा था. लेकिन उन्हें गढ़े भेरूजी पर अटूट विश्वास था.

नौ साल के बाद निकाले गए

महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनीता व्यास ने भेरूजी की पूजा अर्चना शुरू की. नौ साल के बाद भेरूजी निकाले गए थे. पूजा होने के बाद बारिश भी होने लगी.

उल्लेखनीय है कि सती चबूतरे के पास गढ़े भेरूजी पाटनपोल में स्थित हैं. मान्यता है कि इन्हें निकालकर पूजा अर्चना की जाती है तो बारिश होती है. नौ साल के बाद इन्हें निकालने का निर्णय लिया गया.

नगर निगम ने गढ़े भेरूजी के पूजन के लिए गुरूवार से ही खुदाई शुरू करवा दी थी. शुक्रवार सुबह 7.30 बजे शुभ मुहूर्त में महापौर-उपमहापौर सहित पार्षद दिलीप पाठक सहित निगमकर्मियों-नागरिकों ने पूजा अर्चना का क्रम शुरू किया.

इस दौरान भेरूजी के जयकारे के नारे लगते रहे. गढ़े भेरूजी को स्थापित करने वाले परिवार की चौथी पीढ़ी के राजेश सैनी ने बताया कि शताब्दी पूर्व से यह परंपरा चली आ रही है. इस बार भी नौ साल के बाद पूजा के लिए भेरूजी निकाले गए और इधर बारिश हुई.

Comments (0)
Add Comment