सावन में नहीं हों रहे वीआईपी दर्शन

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
खंडवा.

भगवान शिव के दर्शनार्थ ओंकारेश्वर की यात्रा करने वाले वीआईपी सेलिब्रिटिज को इस बार पूरे सावन व भादो के प्रथम पखवाड़े में दर्शन के लिए परेशान होना पड़ सकता है.

दरअसल उनके वीआईपी दर्शन व्यवस्था पर प्रशासन ने आगामी आदेश तक रोक लगा दी है. ऐसा आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में लेकर किया गया है.

बताया जाता है कि कुल जमा 45 दिन के भीतर तकरीबन पांच लाख से अधिक श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंच सकते हैं. प्रथम सोमवार को भोलेनाथ की प्रथम सवारी निकली थी.

सोमवार सुबह दर्शन के लिए पट खोल दिए गए थे. भोलेनाथ को 251 किलो पेड़े का भोग लगाया गया. सबसे पहले भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की पंचमुखी रजत मूर्ति को नर्मदा के पवित्र जल से स्नान कराया गया.

मंदिर में सारे विधि विधान से पूजा अर्चना राजेश्वर दीक्षित के आचार्यत्व में कराई जा रही है. जगदीश उपाध्याय, महेश शर्मा, श्रीकांत जोशी के अलावा अन्य पंडे पुजारी धार्मिक कार्यों में लगे हुए हैं.

Comments (0)
Add Comment