जल अर्पण के लिए उमड़ पड़े कांवडिए

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
देवघर.

सावन के प्रथम सोमवार से बाबा भोले के भक्तों का जनसैलाब यहां उमड़ पड़ा है. कांवडि़ए बाबा पर जल अर्पण के लिए बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं.

हजारों भक्त हर हर बम बम के नारों के साथ बाबा भोले के दर्शन के लिए जा रहे हैं. बाबाधाम में हर कदम पर बाबा का जयघोष लगाया जा रहा है.

जल अर्पण के लिए 15 किमी तक कांवरियों की कतार लग गई है. वाहे अरघा की कतार मंदिर के बाहर 4 किमी लंबी बताई जा रही है.

सुबह 3 बजे मंदिर के पट खुले थे. सर्वप्रथम कांचा जल पूजा हुई. सरदार पंडा गुलाबनंद ओझा ने दैनिक सरदारी पूजा संपन्न कराई. तकरीबन पौने 4 बजे से कांवरियों के लिए जल अर्पण कराने का क्रम शुरू हुआ.

भीड़ की तादाद को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार को शीघ्रदर्शनम कूपन बंद रखा है. सामान्य परिस्थितियों में रात साढ़े 8 बजे तक जलाभिषेक कराया जाएगा. अगर कांवरियों की भीड़ दो लाख से ऊपर हुई तो रात साढ़े 9 बजे तक जल अर्पण किया जा सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *