धरती से प्रकट हुई हनुमान की प्रतिमा

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
भोपाल.

मन्नत बाबा की निजी जमीन से हनुमान जी की प्रतिमा प्रकट हुई है. अब इस प्रतिमा को प्राचीन बताया जा रहा है कि जबकि यह साफ सुधरी दिखाई पड़ रही है. पुरातत्व जांच में ही इसका खुलासा हो सकता है.

मन्नत बाबा भोपाल के एक प्रसिद्ध संत हैं. इनका मिनाल रेसिडेंसी में आवास बताया जाता है. जानकार बताते हैं कि इन्होंने तकरीबन 25 किमी दूर बरखेड़ी अब्दुल्ला गांव में 4.50 एकड़ जमीन खरीदी थी. इसी जमीन से अब हनुमान प्रतिमा निकली है.

दर्शन के लिए जुटने लगे लोग

जानकारों के मुताबिक प्रतिमा गुरूवार शाम को तकरीबन 4 बजे निकली थी. तब आसपास पौधे लगाने के लिए जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदा जा रहा था. इसी दौरान यह प्रतिमा निकली.

किसी ने सोशल मीडिया में यह जानकारी डाल दी तो हनुमान भक्त बड़ी तेजी से बरखेड़ी अब्दुल्ला गांव में जुटने लगे. देखते ही देखते इतनी भीड़ हो गई कि वहां पुलिस बुलानी पड़ी.

अब उस जगह पर किसी तरह के धार्मिक आयोजन होने की संभावना को देखते हुए पुलिस बल तैनात करना पड़ा है. हालांकि मूर्ति कितनी पुरानी है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस का मानना है कि निजी जमीन से यह निकली है इसकरण किसी तरह का विवाद नहीं है.

Comments (0)
Add Comment