खुफिया रपट : श्रावणी मेला में नक्सली खतरा

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
सुल्तानगंज.

झारखंड व बिहार में प्रसिद्ध श्रावणी मेला पर नक्सली खतरा मंडरा रहा है. इस बात की इंटेलिजेंस रपट है. पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

रपट के मुताबिक विभिन्न हिस्सों से आए कांवरियों में नक्सली भी शामिल हो सकते हैं. कांवरियों के वेश में ही वह पुलिस बल पर हमला कर सकते हैं.

कांवरिया पथ के समीप मिला था आईईडी
बताया जाता है कि सुल्तानगंज-तारापुर के बीच कांवरिया पथ के समीप आईईडी बम मिला था. इस पर पुलिस मुख्यालय ने चेताया है.

पूर्वी बिहार के भागलपुर, जमुई, मुंगेर, बांका जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भी लिखा गया है. इन्हें हर हाल में कांवरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

जमुई जिले के बटिया और मुंगेर जिले के गंगटा जंगल के रास्ते से बड़ी संख्या में कांवरिए सुल्तानगंज पहुंचते हैं. इस पर निगाह रखने को कहा गया है. नक्सली हमले की आशंका को देखते हुए पुलिस पोस्ट के पास मोर्चा बनाने के निर्देश हैं.

Comments (0)
Add Comment