चक्रवात से उड़ीसा में रेंज से बाहर हुआ बीएसएनएल

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
भुवनेश्वर.

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को राज्य में आए चक्रवती तूफान फणी से तकरीबन सौ करोड़ रूपए का नुकसान उठाना पड़ा था. इससे बीएसएनएल के लैंडलाइन व मोबाइल फोन रेंज से बाहर हो गए थे.तूफान से हुए नुकसान के बाद बीएसएनएल की आर्थिक स्थिति अब तक नहीं सुधरी है.

बीएसएनएल के उड़ीसा कार्यालय के मुताबिक तब इसके 1732 टावर क्षतिग्रस्त हुए थे. भुवनेश्वर में उस समय 6000 आप्टिकल फाइबर टेली संयोग लगाए जाने थे. इनमें से 4000 को नुकसान हुआ था.

कहां कितनी हुई थी क्षति?
बताया जाता है कि भुवरेश्वर शहर में तब 57 टेलीफोन के खंभे उखड़ गए थे. इसी तरह 218 टावर क्षतिग्रस्त हुए थे. पुरी में 28, कटक में 108 टावर क्षतिग्रस्त हुए थे. इसी तरह 131 पुरी, कटक में 251 टेलीफोन खंभे क्षतिग्रस्त हुए थे.

उस वक्त गंजाम जिले में 245 टेलीफोन खंभे क्षतिग्रस्त हुए थे. खुरदा जिले में 356 पोल क्षतिग्रस्त हुए थे. तूफान के चलते पूरे प्रदेश में 70 हजार लैंडलाइन फोन ढप हो गए थे. अब जाकर उड़ीसा की स्थिति में सुधार हुआ है लेकिन आर्थिक स्थिति अब तक रेंज से बाहर बताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *