तीन करोड़ के घोटाले के आरोपी हैं श्रीकांत

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.

97706-56789

कोरबा/धमतरी.

आदिम जाति विकास विभाग द्वारा धमतरी में पदस्थ सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे को निलंबित कर दिया गया है. दुबे कोरबा में पदस्थ रहने के दौरान खनिज न्यास मद के तीन करोड़ रूपए के घोटाले के आरोपी बताए गए हैं.

उन पर आरोप है कि डीएमएफ में उन्होंने जमकर गड़बड़ी की है. उनके कोरबा में पदस्थ रहने के दौरान वहां का एक चपरासी भी करोड़पति निकल चुका है.

अवर सचिव ने जारी किया आदेश
दरअसल दुबे को निलंबित करने का आदेश 2 जुलाई को ही जारी हो गया था. यह आदेश आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास विभाग के अवर सचिव राजीव अहिरे के हस्ताक्षर से जारी हुआ है.

आदेश में उल्लेखित है कि धमतरी में पदस्थ श्रीकांत दुबे ने कोरबा जिले में अपनी पदस्थापना के दौरान शासकीय कार्यों में गंभीर अनियमितता बरती थी.

इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरित पाया गया. निलंबित करते हुए दुबे को आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर से संलग्र किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *