भू-स्‍खलन में गई सैकड़ों जान, हर तरफ तबाही का मंजर

शेयर करें...

कोलंबिया।

दक्षिण अमरीका के उत्तरी सिरे पर बसे देश कोलंबिया में आधी रात को आए बाढ़ और भूस्खलन ने कोहराम मचा दिया है। अब तक मिली सूचना के मुताबिक कम से कम 254 लोग मारे गए हैं और सैंकड़ों लोग लापता हैं। ये हादसा मोकोवा शहर में शनिवार रात को अचानक हुई तेज बारिश की वजह से तीन नदियों का तटबंध टूटने से हुआ। लोग आधी रात को नींद में थे तभी नदियों का पानी, कीचड़ तेज रफ़्तार से आया और लोगों के घरों में घुस गया। लोग संभल पाते इससे पहले ही पानी की तेज धार कई लोगों को बहाकर ले गई। कई लोग कीचड़ पत्थरों और पेड़ के नीचे दब गए। रात होने की वजह से कुछ समझ में नहीं आया। पानी की धारा इतनी तेज थी की कई कारें भी बह गईं।

 

Comments (0)
Add Comment