मतदान से वंचित रह जाएंगे हजारों चालक परिचालक

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789

राजनांदगांव/रायपुर.

चुनाव में लगने वाली निजी गाडिय़ों के हजारों चालक परिचालक मतदान से वंचित रह जाएंगे. ऐसा तब होगा जब मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान गुरूवार को होना है. इसमें राजनांदगांव सहित कांकेर व महासमुंद जिले में वोट डाले जाएंगे.

प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ की इकलौती लोकसभा सीट बस्तर में मतदान हो चुका है.

कलेक्टर को देना पड़ता है आवेदन

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू बताते हैं कि जिस भी जिले का चालक परिचालक होता है उस जिले के जिलाधीश को आवेदन देकर वोट डालने का अधिकार प्राप्त कर सकता है.

हालांकि यह व्यवस्था बहुत पहले से चली आ रही है लेकिन व्यवस्थागत खामी से इंकार नहीं किया जा सकता है.

बताया तो यहां तक जाता है कि निजी वाहनों के चालक-परिचालक डाक मतपत्र लेने में संकोच करते हैं. इस बार भी ऐसा ही कुछ हो रहा है.

इस संदर्भ में हमने राजनांदगांव के जिलाधीश जयप्रकाश मौर्य से संपर्क करना चाहा लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *