161 कर्मचारी-अधिकारी किए गए पुरस्कृत

शेयर करें...

दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा 64वें रेल सप्ताह समारोह का आयोजन बिलासपुर में किया गया. रेल्वे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन ने 161 कर्मचारी-अधिकारियों को पुरस्कृत किया. रायपुर रेल मंडल से 5 अधिकारी एवं 19 कर्मचारी समारोह में शामिल हुए. रायपुर रेल मंडल के छ: विभागों को विभागीय दक्षता शील्ड प्रदान की गई. इसमें लेखा विभाग, विद्युत विभाग, यांत्रिक विभाग, परिचालन एवं सतर्कता विभाग, इंजीनियरिंग विभाग शामिल हैं. 13 माइनर शील्ड भी रायपुर को प्राप्त हुई. इस अवसर पर सोइन ने 16 अप्रैल 1853 का उल्लेख करते हुए मुंबई से थाणे के बीच चली रेल के संबंध में बात कही. इसी ऐतिहासिक घटना की याद में रेल मंत्रालय सहित सभी क्षेत्रीय रेल्वे, वर्कशॉप, यूनिट्स, रेल मंडल में प्रतिवर्ष रेल सप्ताह मनाया जाता है. रेल सप्ताह समारोह में रेल्वे के अधिकारी-कर्मचारी विगत वित्तीय वर्ष में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत होते हैं. मंडल रेल प्रबंधक रायपुर को सर्वाधिक शील्ड मिलने पर कौशल किशोर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है. उनके अनुसार इनकी मेहनत एवं लगनशीलता के परिणामस्वरूप यह पुरस्कार मिला है.

Comments (0)
Add Comment