48 घंटे में तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश

शेयर करें...

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के लिए येलोअलर्ट जारी किया है. 48 घंटे के दौरान तकरीबन पूरे छत्तीसगढ़ में तेज हवा चलने की आशंका जताई गई है. साथ ही साथ कहीं कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी संभावित है. सरगुजा, जशपुर, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, नारायणपुर, कांकेर, बस्तर, सुकमा जिलों को सतर्क रहने कहा गया है. मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्रा के अनुसार ऐसी संभावना 12 अप्रैल के बाद फिर बनी है. तब 24 घंटे में हल्की बारिश होने की चेतावनी दी गई थी. इस बार तेज हवा की चेतावनी जारी की गई है. इधर मौसम के बिगड़ते हाल से किसान बेहद परेशान हैं. किसानों की गेहूं की फसल खेतों में पकी खड़ी है. सरसों की फसल हालांकि काट ली गई है लेकिन वह खेतों में ही है. ऐसे में यदि बारिश होती है तो किसान संकट में आ जाएंगे.

Comments (0)
Add Comment