कभी भी हटाए जा सकते हैं डीजीपी पांडेय

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789

रांची.

झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीके पांडेय कभी भी अपने पद से हटाए जा सकते हैं. दरअसल उनके खिलाफ विपक्षीय दलों ने भारत निर्वाचन आयोग में शिकायत कर रखी है.

इधर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पूर्व में एक ज्ञापन सौंपा था.

कांग्रेस का आरोप था कि डीजीपी डीके पांडेय पिछले चार साल से एक ही पद पर बने हुए हैं. उनके पद पर बने रहने से चुनाव प्रभावित हो सकता है.

खास पार्टी के नारे लगाने का आरोप

अब इधर विपक्षी दलों ने उन पर खास पार्टी के नारे लगाने सहित तीन साल से अधिक समय से एक पद पर जमे होने का आरोप लगाया है. इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत भी की गई है.

हालांकि झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल लियांगते कहते हैं कि तीन साल से एक ही जगह पर जमे होने के चलते अधिकारियों को हटाने का निर्देश पुलिस महानिदेशक पर लागू नहीं होता है. उन्होंने स्वयं के समक्ष किसी भी तरह की शिकायत से इंकार किया है.

Comments (0)
Add Comment