नक्सली विस्फोट की पुलिस ने शुरु की जांच

शेयर करें...

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए ब्लास्ट की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने विस्फोट कर भाजपा विधायक भीमा मंडावी सहित चार जवानों को शहीद कर दिया था. बुधवार को पाइंट फॉर फोरेंसिक जांच टीम उस श्यामगिरी तक पहुंची जहां नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर अपने खूनी चेहरे को उजागर किया था. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि 40-45 किलो विस्फोट का आईईडी बम में इस्तेमाल किया गया था. आईईडी विस्फोट से पांच मीटर चौड़ा और छ: मीटर गहराई का गड्ढा होना पाया गया है. नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम देने की तैयारी पहले से ही कर ली थी. आईईडी प्लांट करने के बाद घटना स्थल से करीब 200 मीटर दूर घात लगाकर नक्सली बैठे थे. वहीं से आईईडी विस्फोट के लिए उन्होंने कमांड आईडी का इस्तेमाल किया था.

Comments (0)
Add Comment