मुख्यमंत्री ने भीमा मंडावी को किया नमन

शेयर करें...

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दंतेवाड़ा से विधायक भीमा मंडावी को अश्रूपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ उन्होंने नक्सल हमले में मारे गए विधायक मंडावी सहित अन्य लोगों को भी नमन किया. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया है कि जब तक नक्सली हथियार नहीं छोड़ते हैं तब तक उनके साथ किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हो पाएगी. इतना जरूर है कि बस्तर में रहने वाले आदिवासी, पत्रकार, जवान से बात जरूर की जा सकती है. नक्सलियों से बात करने की बात हमने कभी नहीं की है. नक्सली पहले हत्या छोड़े, भारत के संविधान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करें तब उनसे बात हो सकती है. मुख्यमंत्री ने आज गृहमंत्री सहित डीजी की मौजूदगी में दंतेवाड़ा में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की. उन्होंने प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के दौरान बस्तर के लोगों से बिना डरे मतदान की अपील की है.

Comments (0)
Add Comment