नक्सलियों की चुनाव बहिष्कार रैली में शामिल हुए ग्रामीण

शेयर करें...

मंगलवार सुबह दंतेवाड़ा-सुकमा जिले की सीमा पर अंदरूनी गांवों में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार रैली का आयोजन किया था. इस रैली में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गांवों के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए थे. दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का कहना है कि रैली की पूर्व सूचना पुलिस के पास थी. ग्रामीण इस तरह की रैली में नक्सलियों के भय के चलते शामिल होते हैं. लोकसभा चुनाव निपटने के बाद पोटाली और चितपाल में सुरक्षा बल के कैंप खुल जाएगें. तब ग्रामीणों को राहत मिलेगी. बहरहाल नीलवाया, नहाड़ी, ककाड़ी, पोटाली, बुरगुम, गोरगुंडा सहित आसपास के दर्जनों गांवों के तकरीबन एक हजार ग्रामीण चुनाव बहिष्कार रैली में शामिल हुए थे. ग्रामीणों का आरोप है कि वे सरकारों से खफा है क्योंकि लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरसते हैं. उनका यह भी आरोप है कि अंदरूनी गांवों में पहुंचने वाले सुरक्षा बल के जवान उनसे मारपीट करते हैं. सरकारों ने हमारी ओर ध्यान नहीं दिया तो हम वोट क्यों दें?

Comments (0)
Add Comment