भाजपा सांसद बोधसिंह हुए बागी,भरा नामांकन

शेयर करें...

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से भाजपा सांसद बोधसिंह भगत ने मंगलवार सुबह निर्दलीय नामांकन भर दिया है. दरअसल इस बार पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दी है. उनके स्थान पर पार्टी ने ढालसिंह बिसेन को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि बोधसिंह को मनाने का प्रयास भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा और सांसद प्रभात झा ने किया था. प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत सप्ताहभर पहले स्वयं बालाघाट बोधसिंह को मनाने गए थे. इसके बावजूद बोधसिंह नहीं माने और उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपील की थी कि नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो. नामांकन के बाद भगत ने रैली निकाली. रैली में उन्होंने अपनी ताकत दिखाते हुए एक तख्ती लहराई जिसमें लिखा हुआ था कि नकली खाद बीज का विरोध करना क्या गुनाह था? भगत ने कहा कि भाजपा ने मात्र गौरीशंकर बिसेन के दबाव में उनका टिकट काट दिया है. ढालसिंह कमजोर प्रत्याशी हैं. वह सिवनी जिले के रहने वाले हैं. दो-दो चुनाव केवलारी से हार चुके हैं.

Comments (0)
Add Comment