इलेक्ट्रानिक मीडिया का रिपोर्टर निकला सटोरिया

शेयर करें...

छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस ने सट्टा एप के सहारे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सट्टा खेलाने वाले दीपक ठाकुर, थानसिंग ठाकुर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पौने दो लाख रूपए नगद सहित एलसीडी टीवी, टाटा स्काई सेटअप बॉक्स, पांच मोाबइल और एक डायरी बरामद की गई है. सुभाष नगर एवं इमली भाटा में दबिश के दौरान यह सफलता मिली है. पुलिस के अनुसार एक आरोपी ने खुद को इलेक्ट्रानिक मीडिया का रिपोर्टर बताते हुए पुलिस को डराने और धमकाने की कोशिश भी की. इसके बावजूद पुलिस ने उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसी धाराओं में गंभीर अपराध दर्ज नहीं किया है. सुभाष नगर में वकील सुरेश नशीने को गिरफ्तार कर उसके पास से दो मोबाइल बरामद किए हैं. इन पर सट्टा का भाव बताने वाले एप्स डाउनलोड थे. सभी के मोबाइल की जांच कराई गई तो वाट्सअप चैटिंग व कॉल रिकार्डिंग में शहर के नामी गिरामी लोगों के भी नाम सामने आए हैं.

Comments (0)
Add Comment