पीएम-सीएम के चक्कर में उलझे ओपी चौधरी

शेयर करें...

प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री को लेकर सोशल मीडिया में टिप्पणी कर पूर्व कलेक्टर व भाजपा नेता ओपी चौधरी उलझ गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक खुला खत लिखा था. चौधरी ने सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे पत्र में कहा था कि सीएम को एक आम से आम व्यक्ति के सवालों का भी जवाब देना चाहिए क्योंकि मुख्यमंत्री केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का मुखिया होता है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा है कि चौधरी को यह नहीं भूलना चाहिए कि जब सीएम किसी एक व्यक्ति या पार्टी का नहीं होता है तो प्रधानमंत्री भी किसी एक समूह विशेष (पूंजीपतियों-उद्योगपतियों) का नहीं होता बल्कि पूरे देश का प्रधानमंत्री होता है. जब सीएम एक आम आदमी के प्रश्रों का जवाब दे सकता है तो प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी बनती है कि वो देश से उठ रहे प्रश्रों का जवाब जनता को दें.

Comments (0)
Add Comment