नववर्ष के अवसर पर कराई कथा,निकाला जुलूस

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789

सारूंडा (बीकानेर).

हिंदू नववर्ष के आगमन पर नोखामंडी तहसील के गांव सारूंडा में जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर कथा भी कराई गई. कथावाचक मां सरस्वती ने गऊ माता की सेवा पर कथा कही.

सारूंडा निवासी रणजीत सेवक ने बताया कि हिंदू नववर्ष के आगमन पर गांव में झांकी निकाली गई. इस झांकी में गांव के बड़े बुजूर्गों सहित युवाओं के अलावा छोटे-छोटे बच्चों ने भी भाग लिया.

गौकथा का आयोजन हुआ

इस अवसर पर गांव में गौकथा का आयोजन हुआ. मां सरस्वती ने लोगों को संबोधित करते हुए गौ माता की रक्षा का संकल्प लोगों को दिलाया.

मां सरस्वती ने कथा में कहा कि पहली रोटी गाय के लिए बनानी चाहिए. उन्होंने परिक्रमा का भी महत्व ग्रामीणों को बताते हुए कहा कि परिक्रमा करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है. गांव में हिंदू नववर्ष के अवसर पर विभिन्न आयोजनों में ग्रामीण शामिल हुए.

Comments (0)
Add Comment