नेताओं को खाना खिलाकर फंसे सिवनी कलेक्टर – एसपी

शेयर करें...

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के कलेक्टर व एसपी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में फंस गए हैं. सिवनी के जिलाधीश प्रवीण सिंह अढायच व पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग को शिकायत सौंपी है. शिकायत अनुसार सिवनी के सर्किट हाऊस में उक्त दोनों अधिकारियों ने मंत्री सुखदेव पांसे सहित विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रहे मोहन चंदेल, ठाकुर रजनीश, शहर अध्यक्ष इमरान पटेल, जिला प्रवक्ता राजीक अकील, घुमक्कड़ जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष देवी सिंह चौहान, पूर्व पार्षद इब्राहिम कुरैशी, संजय बघेल के साथ बैठक की थी. दोनों अधिकारियों ने मंत्री द्वारा दिए गए निर्देश डायरी में नोट किए थे. इसके बाद कांगे्रस नेताओं के साथ भोजन में भी दोनों अधिकारी शामिल हुए थे. दोनों अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव के योग्य न मानते हुए इन्हें हटाने की मांग की गई है.

Comments (0)
Add Comment