सेल चेयरमैन के दौरे के दौरान बीएसपी में हुआ धमाका

शेयर करें...

छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित संयंत्र में शुक्रवार को हुए जोरदार धमाके में नौ कर्मचारी घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि मेटल निकालने के दौरान यह हादसा हुआ है. घायल कर्मचारियों को अफरा-तफरी के माहौल के बीच सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पिछले साल अक्टूबर में हुए एक हादसे में बीएसपी के चौदह कर्मचारी काल के मुंह में समा गए थे. उस वक्त जो कार्रवाई की गई थी उसकी पोल आज हुए विस्फोट ने खोल दी है. आज के धमाके में जो कर्मचारी घायल हुए हैं उनमें एसएमएस-1 के कर्मी कर्मचंद सुमन (29), तिलकराम (52), एसडी दीवान (51), संजयनारायण राम (51) सीएच रामकृष्ण राव (47), एसएम सिंह (43), टीपी हरमुख (54), जी ईश्वर राव (46) शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि आज ही सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित दौरे पर आए थे और यह हादसा हो गया. स्टील मेल्टिंग शॉप-1 के फरनेश में तीन जबरदस्त विस्फोट हुआ है. बीएसपी के आठ नियमित कर्मचारी और एक पीआरडब्ल्यू का ठेका श्रमिक घायल बताए गए हैं. बीएसपी के एसएमएस-1 पीके केपिटल बी और सी की टेपिंग के दौरान यह घटना घटी है.

Comments (0)
Add Comment