कोल ब्लाक आबंटन को लेकर सरकार को घेर रही आप

शेयर करें...

आम आदमी पार्टी (आप) ने कोल ब्लाक आबंटन के मसले पर छत्तीसगढ़ सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. आप के संयोजक कोपल हुपेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के परसाकेते कोल ब्लाक का आबंटन राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम को किया गया था. चूंकि 21 सौ एकड़ वन क्षेत्र में खनन होना है इसके चलते छत्तीसगढ़ के वन विभाग के अतिरिक्त सचिव ने आपत्ति की थी. इसके बावजूद केंद्रीय पर्यावरण, वन एव जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा स्टेज वन की फॉरेस्ट क्लियरेंस जारी कर दी गई. इस साल 15 जनवरी को जारी हुई क्लियरेंस के अलावा और भी कई अनियमितता की अनदेखी की गई. आप के अनुसार अड़ानी सहित सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने किस आधार पर वन क्षेत्र में कंपनी को खनन करने की इजाजत दी है. इसके लिए आप ने 11 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.

Comments (0)
Add Comment