नोट बांटकर फंस गए दिग्गी, नोटिस जारी

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789
भोपाल.

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत में फंस गए हैं. उन्हें नोटिस जारी कर सिहोर एसडीएम ने जवाब मांगा है.

दरअसल दिग्विजय सिंह गत दिनों मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बाहर निकलने के बाद मंदिर परिसर में बैठे भिखारियों को नोट बांट दिए थे. चूंकि वह प्रत्याशी हैं तो अपने लोकसभा क्षेत्र में ऐसा नहीं कर सकते हैं. इस आधार पर उन्हें नोटिस दी गई है.

चिंतामन गणेश मंदिर का मामला
मामला 29 मार्च का बताया जाता है. उस दिन चिंतामन गणेश मंदिर के दर्शन के लिए दिग्विजय सिंह पहुंचे थे. वहां से लौटने के दौरान उन्होंने भिखारियों को 20-20 रूपए के नोट दिए थे.

इस पर भाजपा तत्काल हरकत में आई. उसने निर्वाचन आयोग से दिग्विजय सिंह के संबंध में शिकायत की. जांच के बाद सिहोर के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) वरूण अवस्थी ने नोटिस जारी की है.

भाजपा का आरोप है कि मतदाताओं को रिश्वत देने जैसा मामला है. कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा बताते हैं कि चूंकि सिहोर विधानसभा क्षेत्र भोपाल लोकसभा क्षेत्र में आता है इसकारण आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर दिग्विजय सिंह को नोटिस दी गई है.

Comments (0)
Add Comment