क्रिकेट सट्टे में सेवन स्टार ऐप का हो रहा उपयोग

शेयर करें...

क्रिकेट सट्टा में हाईटेक तौर तरीके अपनाए जाने लगे हैं. इसका उदाहरण राजधानी रायपुर में देखने को मिला है. छत्तीसगढ़ में सेवन स्टार नाम के हाईटेक एप्लीकेशन का उपयोग कर सट्टा खिलाया जा रहा है. एएसपी रायपुर टाऊन प्रफुल्ल ठाकुर बताते हैं कि कल देर शाम राठौर चौक के पास स्थित मेघा ट्रेवल्स नामक दुकान में दबिश दी गई. वहां से सुधीर अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है. सुधीर सट्टा ऑपरेट करने का मुख्य आरोपी है. उसने बताया कि उसके पास चार प्वाइंटर हैं. इन्ही प्वाइंटर्स की बदौलत वह कस्टमर बनाकर उनसे लेनदेन किया करता था. 48 लोगों के नाम पुलिस के सामने आए हैं. प्रदेश के दस जिलों में सुधीर ने एजेंट नियुक्त किए थे. इन एजेंट्स को वह 20 प्रतिशन कमीशन के आधार पर एप्प का आईडी और पासवर्ड देता था. सुधीर ने यह एप्प गोंदिया निवासी बुकी के पास से कमीशन के आधार पर लाया था. एप्प के जरिए सट्टा खिलाने पर सुधीर को तीस और एप्प बनाने वाले को पचास प्रतिशन कमीशन मिलता था.

Comments (0)
Add Comment