सीआरपीएफ ने मदद के लिए हाथ बढा़या

शेयर करें...

छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में ग्रामीणों की मदद के लिए सीआरपीएफ ने हाथ बढ़ाया है. सीआरपीएफ की 222वीं बटालियन ने कोइटपाल जैसे धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया. बाइक पर पहुंचे कमांडेड पी कुजुर, डिप्टी कमांडर श्याम चौधरी के साथ जवानों ने ग्रामीणों के उन बच्चों की सहायता की जो कि विद्यार्थी हैं. बच्चों को स्कूली बस्ते, पुस्तक, कॉपी आदि वितरित किए गए. नक्सल प्रभावित गांव के सारे बच्चे शासकीय प्राथमिक शाला में पढ़ते हैं. कमांडेड कुजूर ने बच्चों से अच्छे नागरिक बनने की अपील भी की है.

Comments (0)
Add Comment