आयोग ने बदल दिया ग्वालियर का संभाग आयुक्त

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789
भोपाल.

चुनाव आयोग की गाज एक बार फिर मध्यप्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों पर गिरी है. ग्वालियर के संभाग आयुक्त बीएम शर्मा को आयोग के निर्देश पर हटा दिया गया है.

शर्मा के स्थान पर महेश चौधरी ग्वालियर के नए कमिश्रर बनाए गए हैं. बीएम शर्मा राजस्व मंडल ग्वालियर के सदस्य बनाए गए हैं. राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश प्रसारित कर दिए हैं.

आठ आईपीएस भी हुए प्रभावित
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के आठ अफसर भी आयोग के निर्देश पर बदल दिए गए हैं. मकरंद देउस्कर को फिलहाल पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद जोन बनाया गया है.

अब तक देउस्कर गुप्तवार्ता के पुलिस महानिरीक्षक हुआ करते थे. होशंगाबाद जोन के पुलिस महानिरीक्षक रहे केसी जैन को पुलिस मुख्यालय ला लिया गया है.

जीके पाठक जो कि छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी हुआ करते थे उन्हें पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है. आईपीएस केबी शर्मा को डीआईजी भोपाल ग्रामीण पद से हटा दिया गया है. उन्हें भी इसी पद पर पीएचक्यू लाया गया है.

आईपीएस डीएस चौधरी को डीआईजी इंदौर ग्रामीण के पद से हटाकर पीएचक्यू लाया गया है. आईपीएस संजय तिवारी को विशेष सशस्त्र बल पुलिस मुख्यालय भोपाल के डीआईजी पद से डीआईजी इंदौर ग्रामीण बनाकर भेजा गया है.

सुशांत सक्सेना को डीआईजी पीटीआरआई पीएचक्यू से उप पुलिस महानिरीक्षक छिंदवाड़ा रेंज बनाकर भेजा गया है. आईपीएस डॉक्टर आशीष को मुख्यालय की विशेष शाखा के डीआईजी पद से उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल ग्रामीण बनाकर भेजा गया है.

Comments (0)
Add Comment