भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी की राह जुदा

शेयर करें...

भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी (भाकपा) की राह छत्तीसगढ़ में जुदा हो गई है. उसने बहुजन समाज पार्टी व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के गठबंधन से स्वयं को पूरी तरह से अलग कर लिया है. हालांकि अब तक बसपा-जकांछ जे के गठबंधन पर भी किंतु परंतु की बातें सुनाई दे रही है लेकिन इधर भाकपा ने लोहंडीगुड़ा के रामूराम मौर्य को बस्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया है. इसकी जानकारी भाकपा के नेशनल कौंसिल मेंबर चितरंजन बख्शी ने दी.उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय बसपा-जकांछ की नियत साफ थी. लोकसभा चुनाव के दौरान बसपा ने बिना चर्चा किए बस्तर व कांकेर से प्रत्याशी घोषित कर दिए. इधर कोंटा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके मनीष कुंजाम कहते हैं कि रामूराम मौर्य अच्छे प्रत्याशी होंगे क्योंकि प्रदेश की तत्कालीन भाजपा सरकार के खिलाफ उन्होंने तब मोर्चा खोला था जब टाटा को लोहंडीगुड़ा में संयंत्र लगाने जमीन दे दी थी.

Comments (0)
Add Comment