खुदाबक्श के नाम से बना हुआ है श्यामरथ का लाइसेंस

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789

सीकर.

गंगा जमुना संस्कृति की बात देश में भले ही होती हो लेकिन यह संस्कृति बाबा खाटूश्याम के दरबार में नजर आती है. दरअसल मुस्लिम बुजुर्ग खुदाबक्श, खाटूश्याम के रथ को कई सालों से सजाते आ रहे हैं.

और तो और श्यामरथ का लाइसेंस भी खुदाबक्श के नाम से बना हुआ है. बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले में खुदाबक्श हर साल रथ को सजाने संवारने का काम करते हैं.

छोटा सा कस्बा है खाटू

राजस्थान का एक बेहद छोटा सा कस्बा खाटू है. खाटू सीकर जिले में स्थित है. आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से भले ही खाटू छोटा लगे लेकिन श्रद्धा और भक्ति के भाव से इसका स्थान बहुत ऊंचा है.

दुनियाभर के खाटूश्याम के भक्त यहां श्रद्धा के साथ आते हैं. हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा कहकर भक्त श्याम के दरबार में मत्था टेककर निहाल हो उठते हैं. महज दस दिनों के दौरान भक्तों का आंकड़ा 15 से 20 लाख के पार पहुंच जाता है.

Comments (0)
Add Comment