हवाला रैकेट के कुरियर से 24 लाख बरामद

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789
भोपाल.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कालेधन की धर पकड़ जारी है. राजेश पाल नामक झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला एक युवक 24 लाख के काले धन के साथ गिरफ्तार किया गया है.

राजधानी के जांहगीराबाद पुलिस ने नोटों से भरे बैग के साथ भीमनगर दुर्गा मंदिर के पास झुग्गी में रहने वाले राजेश को ठंडी सड़क पर पकड़ा था. काले रंग के बैग में 24 लाख रूपए रखे थे.

पूछताछ करने पर राजेश ने बताया कि पैसा दवा विक्रता सिद्धार्थ सिंह का है. थाना प्रभारी निरंजन शर्मा कहते हैं कि सिन्हा को भी थाने पर बुलवाया गया था. वह भी पैसे का स्त्रोत नहीं बतला पाए. अंतत: मामले को आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया गया.

आयकर विभाग को आशंका है कि हवाला रैकेट के जरिए धन आया था. पाल को धन को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के लिए रखा गया था. चुनाव के दौरान इसका उपयोग किया जाना था. 24 लाख रूपए को जब्त कर लिया गया है. अब तक विभाग ने 36.50 लाख रूपए जब्त किए हैं.

Comments (0)
Add Comment