ब्लैकमनी : पकड़ में आए होटल सयाजी के मालिक

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789
भोपाल.

मुंबई में साढ़े 12 लाख रूपए नगद के साथ रऊफ धनानी पकड़ लिए गए हैं. धनानी इंदौर व भोपाल स्थित पांच सितारा होटल सयाजी के मालिक हैं.

बताया जाता है कि धनानी मुंबई जाने के लिए रात्रि दस बजे एयर इंडिया की फ्लाइट पकडऩे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे थे. सुरक्षा संबंधी जांच के बाद जब तक आयकर विभाग की एयर इंटेलिजेंट यूनिट (एआईयू) सक्रिय होती तब तक धनानी फ्लाइट में सवार हो चुके थे.

मुंबई को सतर्क किया गया

तत्काल भोपाल के अधिकारियों ने एआईयू की मुंबई यूनिट को सतर्क किया. विमान जैसे ही मुंबई पहुंचा वैसे ही धनानी को रकम के साथ पकड़ लिया गया.

पहले तो धनानी ने कहा कि यह रूपया अपना है. इसे इंदौर स्थित अपने होटल का बताते हुए बुक्स और एकाउंट में इसका हिसाब किताब दर्ज है कहकर धनानी ने पीछा छुडा़ना चाहा था.

इसके बाद भोपाल स्थित इंवेस्टिगेशन विंग की पुन: मदद ली गई. अंतत: पड़ताल में धनानी इस रकम का कोई ब्यौरा नहीं दे पाए. वे इसे अघोषित आय मान रहे हैं. भोपाल स्थित मध्यप्रदेश चुनाव आयोग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *