पीएम किसान योजना से वंचित हैं मप्र के कृषक

शेयर करें...

मध्यप्रदेश के किसान उस योजना से वंचित हैं जिसकी घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की गई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम से शुरू हुई पीएम किसान योजना के हितग्राहियों की सूची अब तक मध्यप्रदेश में तैयार नहीं हो पाई है. सूची जिला से होते हुए राज्य स्तरीय कमेटी को भेजी जाएगी. वहां से मिलने वाले अनुमोदन के बाद ही किसानों के खातों में योजना की राशि पहुंचेगी. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो हेक्टेयर से कम के किसानों के लिए प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए देने की घोषणा की है. फिलहाल मप्र के किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

Comments (0)
Add Comment