तीस दिनों के भीतर करनी होगी केंटीन,बैंक,लाइब्रेरी की स्थापना

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789

दुर्ग.

दुर्ग पुलिस रेंज में शामिल जिलों को तीस दिन के भीतर पुलिस केंटिन, पुलिस बैंक व पुलिस लाइब्रेरी की स्थापना करनी होगी. पुलिस वेलफेयर के अंतर्गत उक्त स्थापना पुलिस लाईन परिसर में की जानी है.

नवआगंतुक पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ. हिमांशु गुप्ता ने आज रेंज में शामिल जिलों के पुलिस निरीक्षकों की बैठक में उक्त निर्देश दिए.

बैठक में डीआईजी रतनलाल डांगी सहित एसपी राजनांदगांव कमलोचन कश्यप, एसपी कवर्धा डॉ. लाल उमेद सिंह, एसपी बालोद एमएल कोटवानी, एसपी बेमेतरा प्रशांत सिंह ठाकुर व एसपी दुर्ग प्रखर पांडे मौजूद थे.

पुरस्कार की घोषणा की गई

बताया जाता है कि बैठक में आईजी गुप्ता द्वारा पुरस्कार की भी घोषणा की गई. अपराध में प्रयुक्त आग्रेय शस्त्र बरामद कराने पर तीस हजार व अन्य आग्रेय शस्त्र बरामद कराने पर दस हजार रूपए की घोषणा हुई है.

जनसंवाद को बेहतर बनाने के लिए थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र में तकनीक का सहारा लिया जाएगा. इसी कड़ी में थाना प्रभारियों द्वारा वाट्सअप ग्रुप बनाए जाएंगे जिसमें गणमान्य व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा.

तीन दिनों के भीतर थाना अनुविभाग व जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी. जिला पुलिस कंट्रोल रूम को अद्यतन व सुविधा संपन्न किया जाएगा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *