राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन,मांगी इच्छा मृत्यु

शेयर करें...

महात्मा गांधी रोजगार योजना में नौ साल तक कार्यरत रहे तकनीकी सहायकों को निकाल दिया गया है. इनमें से चार तकनीकी सहायकों ने जशपुर जिले के कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. इन्होंने राज्यपाल से भी मुलाकात का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हो पाया. गौरीशंकर भगत, विनोद कुमार, विजय तिग्गा ने संयुक्त बयान में बताया कि उच्च अधिकारियों की मनमानी के चलते उन्हें सेवा से पृथक कर दिया गया है. राज्य अनुसूची जनजाति आयोग ने उन्हें निर्दोश बताया था लेकिन उन्हें सेवा में बहाल नहीं किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *