जिलाधीश की चपरासी पर टेढी़ हुई नज़र

शेयर करें...

छत्तीसगढ़ के कोरिया कलेक्टर विलास संदीपन भोस्कर ने अपने ही मातहत चपरासी को निलंबित कर दिया है. दरअसल बैकुंठपुर शहर से एक व्यापारी कलेक्टर से मिलने पहुंचा था. उसने पर्ची चपरासी को दी तो चपरासी ने पर्ची तकरीबन आधे घंटे रोक कर रखी. जबकि कलेक्टर का निर्देश है कि सामान्य परिस्थिति में पांच मिनट से अधिक समय तक किसी भी आगंतुक को इंतजार न कराया जाए. व्यापारी द्वारा शिकायत किए जाने पर कलेक्टर ने पहले अन्य स्टाफ से पूछताछ की और जब पाया गया कि प्यून ने कलेेक्टर तक पर्ची ही नहीं पहुंचाई थी तो उसे निलंबन की सजा मिली.

Comments (0)
Add Comment