नान घोटाला : बयानों के बाद होगी कार्रवाई

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789.
रायपुर.

नान के मामले में ईओडब्लू बयान जुटाकर कार्रवाई आगे बढ़ाने पर अपना ध्यान लगाए हुए है. आने वाले दिनों में यही बयान कडिय़ों को जोडऩे में अहम साबित होंगे.

अधिकारिक सूत्र बताते हैं कि ईओडब्लू ने कुछ अहम तथ्य जुटाए हैं. फोरेंसिक लैब से रिकवर किए गए डाटा ने कार्रवाई के दायरे में कई और नए नाम जोड़ दिए हैं.

इस मामले में पहले ही दो आईपीएस अफसर निलंबित चल रहे हैं. निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह ने नान घोटाले से जुड़ी पूछताछ के लिए अब तक हाजिरी भी नहीं दी है. इन दोनों को ही चार बार नोटिस भेजी जा चुकी है जिसकी तामीली नहीं हो पाई है.

बहरहाल, नान घोटाले से जुड़ी डायरी या इससे संबंध रखने वाले व्यक्तियों को नान क्रमश: तलब कर करेगा. यही प्रक्रिया अभी जारी है.

Comments (0)
Add Comment